Srishti Aayush YouTube channel , Srishtiayush love story , SrishtiAayush Josh talks
दोस्तों यह कहानी है सृष्टि की जिसकी बहुत कम उम्र में ही शादी हो जाती है शादी होने के बाद पिताजी गुजर जाते हैं शादी से 2 बच्चे होते हैं कुछ दिन बाद शादी भी टूट जाती है फिर शुरू होती है असली कहानी कुंवारा लड़का और दो बच्चों के मां की शादी होती है, सृष्टि ने अपनी कहानी Josh Talks के मंच पर सुनाई जो लोगों को बेहद प्रभावित करती है।
नीचे दिए हुए वीडियो को देखें !
In This Video
यह वीडियो Josh Talk आशा यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है
जैसा कि आपको पता है जोश Talk चैनल पर लोग अपने-अपने मोटिवेशनल इंस्पिरेशनल और जीवन संघर्ष की कहानियां शेयर करते हैं जो लोगों को बेहद प्रभावित करता है और प्रेरित करता है
ठीक उसी प्रकार यह कहानी है सृष्टि की जिसकी शादी हो जाती है बहुत ही कम उम्र में पिता हृदय रोगी होने के कारण बेटी की जल्द शादी करने की चाह रखता है और कर भी देता है सृष्टि बहुत ही मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनकी शादी जो होती है अपर मिडिल क्लास परिवार में होती है
जैसा की वीडियो का टाइटल है कुंवारा लड़का और दो बच्चों की मां से शादी फिर कुछ ऐसी ही कहानी की शुरुआत होती है
जो शादी पहले हुई थी वह टूट जाती है और दूसरी शादी होती है
एक स्त्री के रूप में सृष्टि का जीवन बहुत ही संघर्ष में रहा है और उन कठिनाइयों का सामना करके फिर अपने जीवन में आगे बढ़ना बहुत ही बहादुरी का काम है जो सृष्टि ने कर दिखाया है
ऊपर दी हुई वीडियो को अगर आपने देख लिया है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताना कि सृष्टि कि यह जीवन बीती संघर्ष में कहानी से आपको क्या सीखने को मिला और हमारी आप पोस्ट आपको सही लगी हो तो इसे शेयर जरूर करना खासकर व्हाट्सएप और फेसबुक पर अपने उन दोस्तों के पास शेयर करना जो खुद को अकेला महसूस करते हैं या हिम्मत हार चुके हैं तो उनको ये वीडियो और यह पोस्ट जरूर दिखाना की एक लड़की कैसे संघर्ष करके जीवन में आगे बढ़ सकते तो आप क्यों नहीं
Srishti Aayush YouTube channel
आपको बता दें आज के टाइम में सृष्टि काफी सफल स्त्री बन चुकी हैं आज खुद का यूट्यूब चैनल है सृष्टि का Srishti Aayush नाम से सृष्टि के लड़के का एक अलग यूट्यूब चैनल है छोटी सी फैमिली है काफी खुश रहते हैं और आज के टाइम में अच्छी खासी इनकम भी कर लेते हैं और लोगों का लगातार प्यार और सपोर्ट भी मिल रहा है
अगर आपने इस पोस्ट को यहां तक पढ़ लिया है तो आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !
नीचे दी हुई अन्य खबरों को भी पढ़ें !
बहुत अच्छा