कितने सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मांगने चाहिए- जानें Full details, Sponsorship Rate For Youtube channel
दोस्तों आज जानेंगे स्पॉन्सरशिप के बारे में, यूट्यूब चैनल के बारे में, अगर आप एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं तो यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, अगर आप एक यूट्यूबर नहीं है फिर भी आप इस जानकारी को देख सकते हैं और इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि एक यूट्यूबर स्पॉन्सरशिप से कितना कमा सकता है !
![]() |
Credit -Manoj dey |
इसे पढ़ें –YouTube पर पैसे कमाना हुआ और भी आसान , YouTube Biggest Monetization
आप में से काफी लोगों ने ऊपर वीडियो में ही पूरी जानकारी को देख लिया होगा, लेकिन बहुत से लोगों को वीडियो में शायद समझ ना आया हो इसलिए हम नीचे आपको अपनी लेखनी के माध्यम से बताते हैं कि एक यूटूबर अपने यूट्यूब चैनल पर स्पॉन्सरशिप के लिए कितना पैसा चार्ज कर सकता है ।
एक यूट्यूब चैनल पर स्पॉन्सरशिप का जो चार्ज होता है वह कई फैक्टर पर डिपेंड करता है, ऊपर वीडियो में Manoj Dey ने ऐसे चार फैक्टर के बारे में बताया है,
1-Subscribers ; सब्सक्राइबर के बारे में बात करते हुए मनोज दे कहते हैं, की एक यूट्यूब चैनल पर स्पॉन्सरशिप करने के लिए सब्सक्राइबर बहुत बड़ा मैटर करता है हालांकि सिर्फ सब्सक्राइबर से ही स्पॉन्सरशिप में अच्छे पैसे नहीं मिलते उसके लिए आपको अच्छे खासे ब्लूज भी लाने पड़ते हैं
2-Views ; अगर यूट्यूब चैनल पर आपके अच्छे खासे व्यू जाते हैं तो स्पॉन्सरशिप के बारे में टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं आपको स्पॉन्सरशिप तो मिलेगा ही और अच्छे खासे पैसे भी मिलेंगे स्पॉन्सरशिप पर !
3- Categories ; Manoj Dey के मुताबिक एक यूट्यूब चैनल पर स्पॉन्सरशिप के लिए कैटेगरी भी बहुत मायने रखती है और कैटेगरी के हिसाब से अच्छे खासे पैसे भी मिल जाते हैं , एक स्पॉन्सरशिप करने पर कितने कम और ज्यादा पैसे मिल सकते हैं यह कैटेगरी पर डिपेंड करता है
4- Brand ; आगे वीडियो में मनोज दे बताते हैं की एक स्पॉन्सरशिप करने के आपको कितने पैसे मिल सकते हैं ये ब्रांड के हिसाब से भी तय होता है अगर कोई फेमस ब्रांड है तो हो सकता है आपको थोड़ा कम पैसे मिले वहीं पर अगर कोई नया ब्रांड है या कोई नई वेबसाइट या फिर कोई नया एप्लीकेशन है तो आपको अच्छे खासे पैसे मिल जाएंगे हालांकि आपके चैनल पर ठीक-ठाक सब्सक्राइबर और अच्छे खासे व्यूज आते हो ।
यूट्यूब चैनल पर स्पॉन्सरशिप करने पर कितने सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं ?
या फिर
Youtube Channel पर एक स्पॉन्सरशिप के लिए कितने सब्सक्राइबर पर कितने पैसे लेने चाहिए ?
1000 से लेकर 2000 सब्सक्राइबर वाले यूट्यूब चैनल पर आप ₹500 से लेकर ₹1000 तक चार्ज कर सकते हैं
2000 से लेकर 5000 सब्सक्राइबर वाले यूट्यूब चैनल पर आप ₹1500 से लेकर ₹2500 तक डिमांड कर सकते हैं
5000 से लेकर 10000 सब्सक्राइबर वाले चैनल पर आप 3000 से लेकर ₹4000 तक चार्ज कर सकते हैं
वहीं पर 10000 सब्सक्राइबर से लेकर 50000 सब्सक्राइबर वाली यूट्यूब चैनल पर आप ₹8000 से लेकर ₹15000 तक चार्ज कर सकते हो
अगर आपकी यूट्यूब चैनल पर 50000 से लेकर 100000 सब्सक्राइबर है तो आप 20000 से लेकर ₹15000 तक चार्ज कर सकते हो
कुल मिलाकर आप यह समझलिए यदि आपके चैनल के वीडियो पर जिस हिसाब से व्यूज जाता है आप इतने पैसे चार्ज कर सकते हो हां ब्रांड के थोड़ा कहासुनी करने पर आप थोड़ा डिस्काउंट दे सकते हो यह आपके ऊपर डिपेंड करता है