एक लड़का और एक लड़की बाइक पर बैठकर जा रहे थे लड़की ने कहा बाइक धीरे चलाओ …
नमस्कार दोस्तों ! मुझे उम्मीद है इस स्टोरी से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा , और आपको मेरी यह स्टोरी पसंद भी आएगी ! इसलिए आज की इस पोस्ट को पूरा पढ़ना और लास्ट में हमें जरूर बताना आपको क्या समझ में आया !
इसे पढ़ें – Girlfriend on Rent ; यहां पर मिलती है किराए पर गर्लफ्रेंड, जाने कैसे और क्या है रेट
एक लड़का और एक लड़की बाइक पर बैठकर जा रहे थे लड़की ने कहा बाइक धीरे चलाओ फिर लड़के ने कहा कुछ नहीं होगा मुझे पकड़ लो लड़की ने लड़के को पकड़ लिया कुछ देर चलने के बाद लड़की ने फिर से कहा बाइक तुम बहुत तेज चला रहे हो बाइक को धीरे चलाओ लड़के ने कहा मैं बाइक धीरे चला लूंगा लेकिन उसके पहले तुम मुझे किस करो तब मैं बाइक धीरे चला लूंगा लड़की ने कहा ठीक है मैं तुम्हें किस करती हूं लेकिन बाइक धीरे चलाओ।
फिर लड़की जो है लड़के को किस करती है लड़का थोड़ी देर के लिए सिर्फ बाइक धीरे चलाता है फिर बाइक को उसी रफ्तार से चलाने लगता है लड़की फिर से कहती है तुम बाइक बहुत तेज से चला रहे हो बाइक को धीरे चलाओ लड़का कहता है मैं बाइक धीरे चलालूंगा लेकिन इस बार तुम मुझे अच्छे से हग करो, लड़की कहती है ठीक है बाबा मैं तुम्हें हग करती हूं लेकिन तुम बाइक को धीरे से चलाओ
लड़की उस लड़के को हग करती है लड़का कुछ देर के लिए फिर बाइक को धीरे चलाता है उसके बाद फिर उसी रफ्तार से बाइक को तेज चलाने लगता है लड़की गुस्सा करते हुए कहती है मैंने तुम्हारी शर्तें मान ली है फिर भी तुमने गाड़ी को धीरे नहीं चलाया मैं लास्ट बार कह रही हूं बाइक को धीरे चलाओ मुझे डर लग रहा है,
इसे पढ़ें – हिंदू लड़का और मुस्लिम लड़की की वायरल लव स्टोरी, देखें कैसे हुआ दोनो का मिलन
फिर लड़का लड़की से कहता है भाई तुम बहुत डरपोक हो यह लो मेरा हेलमेट और तुम इसे लगा लो फिर तुम्हें डर नहीं लगेगा और मैं बाइक भी अच्छे से चला पाऊंगा।
लड़का अपना हेलमेट निकाल कर लड़की को दे देता है और लड़की हेलमेट को लगा लेती है फिर लड़का वाइफ को अपने मनमर्जी स्पीड से चलाने लगता है
लेकिन अब जो होगा शायद वह आपने अभी तक सोचा भी नहीं होगा, अगली सुबह के अखबार में आता है की उसी चौराहे के पास तेज रफ्तार से आ रही बाइक दीवाल से टकरा गई और चालक की मौके पर ही मौत हो गई इस अखबार की खबर किसी और के बारे में नहीं बल्कि उस लड़की और लड़के के बारे में ही थी।
लेकिन लड़की ने तो हेलमेट लगा लिया था इसलिए लड़की बच गई और उस एक्सीडेंट में वह लड़का जो बाइक चला रहा था मौके पर ही खत्म हो गया।
दोस्तों इसीलिए कहते हैं की ओवर एक्साइटमेंट अच्छी नहीं होती हमें हद में रह कर कुछ काम करने चाहिए काश लड़के ने भी हेलमेट लगाया होता तो वह भी बचे जाता या फिर काश वह लड़का लड़की की बात मान लेता और बाइक को धीरे चलाता तो भी बच जाता लेकिन क्या हुआ ? उस लड़के को अपने मनमर्जी स्पीड से बाइक चलाने का खामियाजा भुगतना पड़ा ।
अगर अभी तक आपने इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ लिया है तो आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और इस कहानी के बारे में आपका क्या विचार है कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ।
और अपने स्टंट बाज दोस्तों के साथ ही स्टोरी को शेयर जरूर करें,
यह कोई काल्पनिक स्टोरी नहीं है बल्कि ऐसे हजारों और सैकड़ों मामले हमारे देश में रोज देखने को मिलते हैं आप इस बात को समझ सकते हैं कि हमारे देश में दिन-प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं और सबसे ज्यादा एक्सीडेंटल मौत सड़क हादसे में ही होती है हमारी इस पोस्ट से आप सहमत हैं तो लोगों तक शेयर करके उन्हें जागरूक जरूर करिएगा एक बार फिर से पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !